भाद्राजून । ग्राम पंचायत भाद्राजून में गुरुवार को ग्राम पंचायत भाद्राजून में तहसील क्षेत्र के मनरेगा मेटो के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर भाद्राजून ग्राम विकास अधिकारी निर्मलकुमार बामणिया, कनिष्ठ तकनीक सहायक नीलेश माथुर, सहायक अभियंता अशोक कुमार माली, कार्यक्रम प्रशिक्षक हितेश सक्सेना समेत आयोजक टीम सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। जिज़मे मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में लगे मेटो को एनएमएमएस ऑनलाइन हाजरी, ग्रुप माप, माप मूल्यांकन, कार्य का प्रतिशत व कार्य अनुसार मजदूरी का भुगतान समेत तमाम प्रकार की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। वही मोबाइल ऐप से कार्य स्थल का फोटो खींचना, श्रमिकों को हाजिर लेना सहित कई जानकारी दी गई। इस मौके पर टीम प्रशिक्षण टीम में एनएमएमएस मेनेजर दिनेश सुथार, कनिष्ठ सहायक रुचिका राठौड़ समेत नरेगा मेट उपस्थित रहे।