आहोर ।(सुरेश गर्ग रोड़ला) चान्दराई कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 400 छात्र छात्राओं हेतु भामाशाह मदनलाल सोनी पुत्र गिरधारीलाल सोनी की तरफ से चरण पादुका (बुट मौजे) का वितरण आहोर विद्यालक छगनसिंह राजपुरोहित के अतिथि किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंहथुम्बा, जवेरचन्द जैन,चम्पालाल सोनी,किशोरभाई सोनी, अशोक भाई सोनी, यशपाल सोनी, राजा सोनी, अशोक सोनी, मोहन लाल मेवाडा, वरदाराम कुमावत,मांगीलाल राव,कांतिकाल कुमावत, भंवरसिह कंवला, शिवलाल घांची, खेतसिह राजपुरोहित, ताराचन्द गेहलोत, दिलीप सोनी, चम्पालाल मालवीय, सुरेन्द्र देवडा, जबरसिंह राठौड़,मिश्रीमल मेगवाल, माधुसिंह नारवणा, दीपक कुमार सरपंच गुड़ा बालोतान, रामसिहं पांचोटा, खेताराम कुमावत, लखमाराम कुमावत, मोहनलाल मीणा, विशनसिह, जेठुसिंह, एवं चांदराई पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश कुमार कांस्टेबल संजय कुमार सहित विद्यालय के स्टॉफ सदस्य, छात्र छात्राएं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य सवाराम चौधरी ने भामाशाह मदनलाली सोनी का आभार प्रकट करते हुए विधायक महोदय को विद्यालय संबंधी समस्याओ को अवगत करवाया जिस पर विधायक महोदय ने आई सी आई कम्यूटर लैब सहित कई समस्याओ को तुरन्त मंजूरी प्रदान की विधायक महोदय ने छात्र हित हेतु सदैव तत्पर व तैयार रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर मंच संचालन उप प्रधानाचार्य सखाराम ने किया।