जीवाणा । कस्बे के न्यू नेहरु उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम प्रभारी सद्दाम हुसैन राजड़ ने बताया कि इस अवसर पर कई प्रतियोगिए आयोजित की गई। जिसमें नींबू चम्मच प्रतियोगिता, रस्सीकूद, कबड्डी, लंबी कूद आदि खेल खेले गए। नींबू चम्मच में चित्रासिंह राजपुरोहित ने प्रथम, रक्षा कंवर ने द्वितीय एवं कविता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में
लक्ष्मी दल ने प्रथम, सुभाष दल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं रस्सीकूद में प्रथम स्थान चित्रासिंह राजपुरोहित, द्वितीय स्थान विद्यानशी, वहीं बालक वर्ग में इरफान खान ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह चित्रकला में वर्षा सैनी
ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में प्रधानाचार्य गणपतलाल विश्नोई ने बच्चों को खेल के बारे में आवश्यक जानकारी दी। साथ ही विद्यालय के व्यवस्थापक भंवरलाल विश्नोई ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी बात रखी। इस अवसर पर भानाराम परिहार, गणपतलाल गोदारा, प्रेम कुमार सियाग, मदनलाल, ज्योति कुमारी, रवीना बानू व जाहीदा बानू सहित विद्यालय के छात्र- छात्राएं मौजूद थे।