Monday, December 23, 2024
Homeखेल कूदसगरवंशी प्रिमियर लीग SPL सुपर 8 टीमो में हुए रोमांचक क्वाटर फ़ाइनल...

सगरवंशी प्रिमियर लीग SPL सुपर 8 टीमो में हुए रोमांचक क्वाटर फ़ाइनल मैच

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆चार टीम पहुची सेमीफाइनल में

सिरोही – (रमेश टेलर) सगरवंशी माली समाज सिरोही उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में अरविंद पेसलियन सिरोही में सामाजिक सद्द्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता SPL का शानदार आयोजन चल रहा है आयोजन समिति संयोजक सिरोही समाज सचिव गिरीश सगरवंशी ने बताया की प्रीमियर लीग मैचों के बाद क्वाटर फाइनल के चार रोमांचक मैच तीसरे दिन खेले गए ।
क्वाटर फाइनल में भागीरथ क्लब सिरोही v/s आशापुरा क्लब ब्यावर
भागीरथ क्लब सिरोही ने 6 विकेट खो कर 76 रन का लक्ष्य दिया आशापुरा क्लब ब्यावर को जिसमें आशापुरा क्लब ब्यावर ने 6 विकेट खो कर 77 रन बनाए
राजसमंद “A” v/s G.K. सुपर किंग्स
राजसमंद “A” टीम ने 4 विकेट खो कर 91 रन का लक्ष्य दिया G.K. सुपर किंग्स को
इस इनिंग के विरुद्ध G.K. सुपर किंग्स ल्लेबाजी से इस लक्ष्य को 6 विकेट खो कर प्राप्त किया,
गणेशपुरा क्लब v/s मा कनेवरी स्टार क्लब भीलमंगरा
गणेशपुरा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खो कर भीलमंगरा की टीम को 57 रन का लक्ष्य दिया जिसके विरुद्ध भीलमंगरा टीम के सलामी बल्लेबाज B. L. Mali ने नाबाद 25 रन की कीमती पारी खेल कर इस लक्ष्य को 5 ओवर में ही प्राप्त किया और सेमीफाइनल में अपनी टीम को शामिल कीया,
उदयपुर रॉयल्स v/s राडाजी क्लब खेड़िया
उदयपुर रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खो कर 103 रन का लक्ष्य दिया।
इस लक्ष्य के विरुद्ध राडा जी क्लब खेड़िया को भावेश माली की प्रशंसनीय गेंदबाजी से उनके 3 सलामी बल्लेबाजों को आउट करके 65 रन के लक्ष्य पर रोक दिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। सुपर किंग, राजसमंद उदय पूरे दिन समाज के महिला पुरुषों व बच्चो ने मैच देखने का लुफ्त उठाया वही मैच रेफरी व निर्णयक की भूमिका डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने संभाल रखी है।

आयोजन को सफल बनाने मे युवा ततपरता से लगे हुए है।
गुरुवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच के साथ ही प्रतियोगिता का समापन होगा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े