भाद्राजून । निकटवर्ती घाणा गांव स्थित गोपाल गोशाला में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा व गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन महंत बनवारीदास महाराज के सानिध्य में हो रहा है। जिसके तहत बुधवार को कलश यात्रा के दौरान नगर परिक्रमा गाजे बाजे के साथ हुई।
कलश यात्रा में 108 बालिकाएं कलश धारण कर चल रही थी। वही भक्त श्रीमद भागवत गीता को सिर पर रख कर चल रहे थे। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराधागोपालजी के जयकारे लागये। गोपाल गोशाला घाणा के व्यवस्थापक सुन्दरदास ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा 6 से 12 नवम्बर तक साय 7 बजे से 11 बजे तक, अन्नकूट व भजनसंध्या 8 नवम्बर, गोपाष्टमी व गोपूजन 9 नवम्बर को आयोजित होंगे। वही कथा वाचन गोपाल गोशाला संस्था घाणा के अध्यक्ष महंत बनवारीदास महाराज द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में गोपाल गोशाला घाणा स्थित ठाकुरजी भगवान राधागोपालजी को अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा। कार्यक्रम में शनिवार को गोपाष्टमी मनाने के साथ विधिवत् रूप से गोपूजन किया जायेगा।श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन व बस सुविधा दुन्दाडा, जोधपुर, बालोतरा, जालोर, आहोर से घाणा के लिए बस सुविधा है।