◆ प्रतियोगिता की तैयारियां लेकर जुटे युवा,25दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक प्रतियोगिता का होगा आयोजन
आहोर । 35वीं मीणा समाज शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रोडला में होगा। शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024तक शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी।35वीं मीणा समाज शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां को लेकर युवा टीम जुटी हुई है। वही आयोजक टीम के अध्यक्ष रविन्द्र मीना और टीम कमेंटी ने बताया कि इसबार मीणा समाज की 35वीं शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता रोडला में आयोजित की जा रही है जिसकी तैयारियां पुर्ण कर ली गई है।