सिरोही। (रमेश टेलर ) विश्व तंबाकू निषेध दिवस सप्ताह के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इससे लोगों को जिंदगी चुना, तम्बाकू नहीं को लेकर जागरूक किया गया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि 25 से 31 मई तक तम्बाकू निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके सेवन के दुष्प्रभावों को बताने व आमजन में जागरूकता बढ़ाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई रैली में एएनएम छात्राओं व आशा सहयोगिनी ने भाग लिया।
जिला प्रशिक्षण केन्द्र में विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ।
आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों व युवकों में हानिकारक पदार्थों के सेवन का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है।
नशे की बढ़ती लत के कारण समाज खोखला होता जा रहा है। चिकित्सालय में तम्बाकू रोगियों के उपचार के लिए जिला तम्बाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श केन्द्र संचालित है।
जिला अस्पताल सिरोही मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश कुमावत ने बताया कि तंबाकू हमारे शरीर के लिए कितना नुकसानदायक है इस बात से हम सभी परिचित है, फिर भी दिनों दिन बढ़ती इसकी मांग हमें सोचने को मजबूर कर रही है. इसकी इसी मांग पर लगाम लगाने के लिए पूरे विश्व में लोगों के बीच हर साल 31 मई को तंबाकू के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
उन्होंने ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, वर्ल्ड नो टोबैको डे 2023 की थीम है “हमें खाने की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं।” इस थीम के जरिए डब्ल्यूएचओ किसानों को तम्बाकू उगाने के बजाय ज्यादा से ज्यादा अनाज उगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इस अवसर जिला एपिडोमिलॉजीस्ट धन्नीराम झा, बीपीएम मदन लाल, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां, शैलेंद्र सिंह नर्सिंग केन्द्र, हरीश मीना, महेंद्र कुमार के साथ कर्मचारी उपस्थित रहे।