आहोर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित प्रशासन गाँवो के संग एवं महंगाई राहत कैम्प का नेतृत्व विकास अधिकारी,शिविर सह प्रभारी मंछाराम माधव,सरपंच वागाराम मेघवाल,अतिरिक्त विकास अधिकारी देवाराम बोराणा,कांग्रेस युवा नेता सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ,राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने ग्रामीणों की राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाया वही लोगों को राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सम्मान पूर्वक वितरित किए।
शिविर मे बाल कलाकार भूमिका परमार,उष्मा नोरवा द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए शानदार प्रस्तुति देकर शिविर में चार चांद लगाएं।
राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने डोर टू डोर सम्पर्क करते हुए योजनाओं की जानकारी करते हुए पात्र परिवार को लाभान्वित हेतु चिन्हित करते हुए आवेदन करवाएं।
इस दौरान रामपाल सिंह ग्राम विकास अधिकारी,पूजा पन्नू पटवारी ,कुलदीप माली सामाजिक न्याय विभाग,विकास कुमारी महिला पर्यवेक्षक,मांगीलाल बाला सार्वजनिक निर्माण विभाग,उप सरपंच सायरा राम मेघवाल, वार्ड पंच विक्रम सिंह,गुमान सिंह,श्याम सिंह समेत लाभार्थी उपस्थित रहे।