आहोर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के सचिव व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार व जिला प्रशासन व विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ग्राम पंचायत डोडियाली व वलदरा में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सरपंच बलाराम देवासी की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर व शपथ दिलाई गई।
वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बताया कि आमजन को वर्तमान में बढ़ गए नशे की प्रवृत्ति को कम करने के लिए विश्व स्तर पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया व शपथ दिलाई गई, वहीं बताया कि विश्व में नशे की प्रवृत्ति से अनेक बीमारियों से शरीर जकड़ जाता है ज्यादातर युवा वर्ग इस नशे की प्रवृत्ति में शामिल हो रहे हैं वही अधिकतर लोग नशे की प्रवृत्ति से कैंसर रोगी बढ़ते जा रहे हैं जिससे तंबाकू सेवन करने से मस्तिष्क कमजोर हो जाता फेफड़ों में बीमारी हो जाती है अंधापन हो जाता है हड्डियां कमजोर हो जाती है बीमारियों से जकड़ जाता है ज्यादातर ग्रामीण परिवेश के लोग यह विचार करते हैं कि तंबाकू उत्पादन का सेवन उनकी संस्कृति से जुड़ा हुआ है इस कारण जब भी घर परिवार में कोई मेहमान आते हैं या कोई सामाजिक कार्यक्रम होते हैं तो मेहमानों को तंबाकू उत्पाद परोसे जाते हैं मान्यता यह भी है कि तंबाकू उत्पादन में वृद्धि होती है बल्कि शारीरिक व आर्थिक रूप से नुकसान होता है वहीं युथ कांग्रेस महासचिव ईश्वर सोलंकी ने श्रमिकों को राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना चिरंजीवी बीमा योजना, पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, निशुल्क बिजली बिल, श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई
इस अवसर पर सरपंच बलाराम देवासी, कनिष्ठ लिपिक सरिता, आहोर युथ कांग्रेस महासचिव ईश्वर सोलंकी पचानवा,पुजा, ओटाराम, नेनाराम सहित आमजन महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।