जालोर 1जून ।(सुरेश गर्ग)भगतसिंह स्पोर्ट्स एकडेमी व क्रीड़ाभारती के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित 10दिसीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद, आत्मरक्षा व चरित्र निर्माण शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह कार्यवाह जगदीश सोनी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले हमें अपने माता -पिता एवं गुरु का सम्मान करना चाहिए क्युकी वही हमें सही दिशा देते है, उन्होंने कहा कि हम गुरु से प्रशिक्षण प्राप्त कर खेल में अपना मुकाम हासिल करते है उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान देते हुए कड़ी मेहनत करनी चाहिए ,जिससे अपना मुकाम हासिल कर सके, उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि आपको श्री राम कि तरह बनना है उन्होंने खिलाड़ियों को महापुरुषों से संबंधित खेल खेलाया एवं महापुरुषों के जीवन का अनुसरण करने को कहा. भगतसिंह स्पोर्ट्स एकडेमी के संचालक व क्रीड़ाभारती के जिला मंत्री भागीरथ गर्ग ने बताया कि ओलंपिक संघ के महासचिव व क्रीड़ाभारती कि जिलाध्यक्ष लालसिंह सांखला के निर्देशन में भगतसिंह स्टेडियम में ग्रीष्मकालीन खेलकूद, आत्मरक्षा व चरित्र निर्माण शिविर में राष्ट्रीय खिलाडी व प्रशिक्षक मिश्रीमल सुथार द्वारा खिलाड़ियों को कुश्ती के दाव सिखाये एवं राष्ट्रीय खिलाडी हितेश सोलंकी ने खिलाड़ियों को वॉर्मउप करवाते हुए 100 मीटर, 200मीटर दौड़ करवाई गई।
क्रीड़ा भारती कोषाध्यक्ष व शिविर सहसहयोजक अर्जुनसिंह सिंधल ने बताया कि राष्ट्रीय खिलाडी भागीरथ गर्ग ने बॉक्सिंग खिलाड़ियों को पंचिग करवाते हुए बॉक्सिंग पेंडिग करवाई एवं छायांक व ध्रुव, चिराग व अतुल कि बाउट करवाई गई. इस अवसर पर ताईकंडो सचिव मुनिराज सिंह, किकबॉक्सींग संघ के सचिव शैलेश लोधी, कमलेश जोशी व नारायण माली सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।