Monday, December 23, 2024
Homeखेल कूदविद्यार्थी जीवन से खेल में रूचि रखकर जीवन में अपना नाम रोशन...

विद्यार्थी जीवन से खेल में रूचि रखकर जीवन में अपना नाम रोशन करें- राव

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆19 वर्ष संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

सायला । बावतरा के ग्राम पंचायत में रविवार को 68 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बावतरा 56 टीमों ने हिस्सा लिया है जिसमें संकुल स्तरीय 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बालको के खेल कूद प्रतियोगिता का सुभारम्भ हुआ।

उद्घाटन में मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव व जिला परिषद सदस्य रामाराराम आकवा व कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ गणेशाराम चौधरी व बाबुसिंह राजगुरु उप सरपंच बावतरा ने की। वही विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव
इस दौरान अध्यक्ष राव खिलाडी छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि कब्बडी व खोखो एथलेटिक्स हमारे हिंदुस्थान के पौराणिक खेल कहे जाते है इन खेलों के माध्यम से विद्यार्थी जीवन से नियमित रूचि रखकर खेलकर अपने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करें खेलो को केवल प्रतियोगिता तक ही सीमित नही रखे इसे नियमित खेलने की आदत बना लेनी चाहिए। राजपुरोहित ने कहा कि असली प्रति स्प्रदा दिखाकर ईमानदारी से खेल खेलकर विजय प्राप्त करे। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पीईईओ ने प्रस्तुत कर बताया कि टूर्नामेंट में कुल 56 टीमों ने भाग लिया जिसमे कब्बडी, प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष तुलसा राम चौधरी’ पूर्व सरपंच भीम सिंह’
जिला मंत्री सूरेश वैष्णव’ चतराराम चौधरी’ पहाड़सिंह’ बावतरा उकसिह दहिया’चेनसिंह’ राजपुरोहित पारसमल’ ताराचन्द्र’ ‘ अमरसिंह’ नरपतसिंह’ दहिया’ सुरेन्द्र सिंह सोढा’ विद्यालय स्टाफ मांगीलाल कोली’ गुमान सिंह’ जवानाराम’ प्रशान्त दवे’ राजेन्द्र कुमार’ गजाराज सिह’ लोकेश’ कुमार रत्न’ कुमार चेतन’ कुमार’ मोहित शर्मा’ सहायक देवराजसिंह’ हरदानाराम’ अध्यापिका सरोज चौधरी’ अनेक सिंह’ विक्रम सिंह’ आसुसिह’ कृष्णा सुथार’ राजु सिंह’ राजपुरोहित’ सहित ग्रामीण निर्णायक व टीम प्रभारी मौजूद थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े