◆ सह समिति नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
सिरोही – (रमेश टेलर) मोहब्बत नगर के श्री नामदेवजी मंदिर में रविवार को श्री नामदेव छिपा समाज 42 गांव की बैठक रखी गई।
बैठक में सह समिति नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष के पद पर थानाराना राम परमार नारादरा, उपाध्यक्ष वागाराम चौहान खेड़ा, सचिव लेहरचंद परारिया पुनक, कोषाध्यक्ष छगन लाल परारियां मोहब्तनगर, मिडिया प्रभारी रमेश कुमार पारारिया जावाल महामंत्री उदाराम चंदरा समेत विभिन्न पदों पर समाज बंधुओ की घोषणा की।
मिडिया प्रभारी रमेश टेलर ने बताया की नव नियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहना कर बधाई दी, साथ ही समाज के बालक बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने पर जोर दिया, इस दौरान 42 गांव से आए परभुत्व समाज बंधु मौजूद रहें।