11वर्ष संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
जीवाणा -उपतहसील के सांगाणा ग्राम पंचायत में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगाणा में संकुल स्तरीय 11 वर्ष आयुवर्ग के बालको के खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन में मुख्यातिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी व सरपंच इनायती बानो में व कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ अकबर खाँ ने की। वही विशिष्ठ अतिथि जुजार सिंह, ईश्वर सिंह सांगाणा, पीईईओ कैलाश कुमार, पीईईओ गजेन्द्र सिंह रहे।
इस दौरान अध्यक्ष चौधरी ने खिलाडी छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि कब्बडी व खोखो एथलेटिक्स हमारे हिंदुस्थान के पौराणिक खेल कहे जाते है इन खेलों के माध्यम से विद्यार्थी जीवन से नियमित रूचि रखकर खेलकर अपने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करें खेलो को केवल प्रतियोगिता तक ही सीमित नही रखे इसे नियमित खेलने की आदत बना लेनी चाहिए। अकबर खाँ पीईईओ ने कहा कि असली प्रतिस्प्रदा दिखाकर ईमानदारी से खेल खेलकर विजय प्राप्त करे। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पीईईओ गजेन्द्र सिंह ने प्रस्तूत कर बताया कि टूर्नामेंट में कुल 12 टिमो ने भाग लिया जिसमे कब्बडी, खोखो व एथेलेटिक्स खेलो का आयोजन होगा।
इस दौरान बलवंत सिंह, उत्तमसिंह, विक्रम सिंह, अर्जुन सिंह, छोटू सिंह, अरविंद पारंगी, पंकज पण्डिया, याकूब खाँ, गुलाम खाँ, नवाब खाँ, मुरालीलाल, रमेश सिंह, राजाराम, हिमताराम, जेताराम, मानाराम, केवदाराम, गेवर सिंह, गीगाराम, फिरोज खाँ, मीठालाल, पूंजाराम, प्रकाश पटेल सहित ग्रामीण निर्णायक व टीम प्रभारी मौजूद थे।