आहोर । गणेश उत्सव के तहत गौशाला रोड के व्यापारियों ने मिल कर वृक्ष बचाओ,धरती बचाओ का संदेश देते हुए गणेश पांडाल में झांकी बनाई।
झांकी में कृत्रिम झरने का स्वरूप, हराभरा पहाड़ व हरे भरे वृक्ष के साथ मनमोहक गणेश भगवान की मूर्ति को स्थापित किया ओर स्कूल व कॉलेज के छात्रों को आमंत्रित कर उन्हें वृक्ष लगाओ धरती बचाओ का संदेश दिया तथा पांडाल में मनमोहक झांकी देखेने के लिए दिन भर श्र्धालुओ की भीड़ लगी रहती है। पांडाल में सुंदरकांड सेवा समिति के सदस्यों के तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया।
तथा हर दिन ग़ोशाला रोड व्यापार मंडल के तत्वावधान में सुबह-शाम संगीतमय आरती का आयोजन होता है व हर दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिसमें बच्चों उत्साहित होकर बड़चड कर भाग लेते है ।
वृक्ष बचाओ,धरती बचाओ का संदेश दे रही गणेश महोत्सव की झांकी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -