सिरोही – रमेश टेलर
सिरोही 11 अगस्त। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बजट घोषणा के अंदर 100 एनिकटों का निर्माण, मरम्मत एवं जीर्णोद्वार कार्य हेतु 550 करोड रूपये स्वीकृत किये गये।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि
पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयास से बजट घोषणा के अंतर्गत सिरोही जिले में खेजड़िया, भेव, आल्पा, रूखाड़ा, बुडेरी, जोयला, अरटवाडा, पोसलिया, जोगापुरा, उथमण-सिरोही एनिकटों का निर्माण, मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य स्वीकृत कराये गये।
राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि भेव में दो नालो पर 4 सब सरफेस बेरियर एवं आल्पा में दो नालो पर 2 सब सरफेस बेरियर, रूखाड़ा, बुडेरी व जोयला, में 1-1 सब सरफेस बेरियर अलग-अलग स्थानों पर सुकडी नदी और स्थानीय नालों पर प्रस्तावित किये गये है, खेजडियां में एनिकट मरम्मत कार्य एवं अरटवाडा, पोसलिया, जोगापुरा, उथमण में सुकडी पंचदेवल व कन्दूर बांधों के कार्य प्रस्तावित किये गये है।
राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि सब सरफेस बेरियर के कार्य सीमेन्ट कंकीट (CC) में प्रस्तावित किये गये है। ताकि बेस फ्लों के पानी को पूर्णतः रोककर आस-पास के क्षेत्र के कुओं में जलस्तर (Ground water table) को बढाना है। सब सरफेस बेरियर में LDPE FILM के स्थान पर सीसी का प्रावधान बेस फ्लों को लम्बे समय तक स्थिर तौर पर कार्य कर सके इस लिए लिया गया है।
राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि सभी प्रस्तावित सब सरफेस बेरियर व एनिकट सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे से लगभग 15 किमी दूर हैं। सभी प्रस्तावित एनिकटों का निर्माण, मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के निर्माण के बाद, आसपास के क्षेत्र की जमीनी सतही जल ऊपर उठेगी जिसके परिणामस्वरूप आसपास के कुएं रिचार्ज होंगे और फसलों की उत्पादकता में वृद्धि से आसपास के किसानों व ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।