Monday, December 23, 2024
Homeमौसमजालोर जोधपुर मार्ग पर आवागमन रहा बाधित, सुकड़ी नदी का बहाव रहा...

जालोर जोधपुर मार्ग पर आवागमन रहा बाधित, सुकड़ी नदी का बहाव रहा तेज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

भाद्राजून । निकटवर्ती कुलथाना स्थित सुकड़ी नदी का मंगलवार देर रात्रि को बहाव तेज होने के कारण जालोर जोधपुर मार्ग के कुलथाना गांव पर बने पुलिये के ऊपर चलने लगी। अलसुबह तक बहाव बढ़ता गया। जिससे जालोर जोधपुर मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। आवगमन बाधित होने से पुलिये के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। वही भारी व बड़े वाहन पुलये के ऊपर निकलने का प्रयास कर रहे थे। बुधवार सुबह 11 बजे बाद पानी का बहाव कम होता गया। जो दोपहर तक पुलिये के नीचे चला गया। नदी के पास पुलिस जाब्ता तैनात रहा। लोगो को नदी से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। इसी तरह भूति ग्राम पंचायत के गांवों से गुजर रही खारी नदी का बहाव तेज होने के कारण आसपास के रहवासियों व लोगो को पुलिस व प्रशासन द्वारा सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। भुती ग्राम पंचायत गांव समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गुजर रहीं खारी नदी के तेज बहाव को लेकर भाद्राजून थाना अधिकारी प्रेमाराम बिश्नोई मय जाब्ता तैनात रहा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े