◆पोषण माह के तहत भूति आँगनवाडी केन्द्र पर जागरूकता पहल
आहोर । (सुरेश गर्ग रोडला)आंगनवाडी केन्द्र भूति में पोषण माह के चलते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजन तथा सुखे अनाजों से रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया गया।
आंगनवाडी कार्यकर्ता माफी देवी कुमावत ने बताया कि हम लोग अपने पारंपरिक भोजन को भूलते चले जा रहे है। इस कारण बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं और महिलाओं में एनीमिया की बीमारी का खतरा बढ रहा है।
देशभर में केन्द्र सरकार द्वारा पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए साल में दो बार पोषण माह अभियान चलाया जाता है। इसी अभियान के तहत जागरूकता पहल के माध्यम से पोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है।पोषण माह साल में मार्च और सितम्बर महिनें में चलाया जाता है।इस मौके आंगनवाडी कार्यकर्ता माफी देवी, गंगा देवी, दाडमी देवी, सहायिका लता सैन, मंजू देवी मौजूद रही।