जालोर । 68 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शा. फताजी दरगाजी मेड़तिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोरंडा जालोर में आयोजित 17 व 19 वर्ष वर्गीय की कराटे प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शांति नगर जालोर कक्षा नवमी का छात्र चिराग गर्ग पुत्र अमृत लाल गर्ग बागरेचा हरियाली को प्रथम पुरस्कार के रूप में स्वर्ण पदक मिला एवं राज्य स्तर पर चयन हुआ। चिराग गर्ग ने बताया कि मैं आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेके अपने माता-पिता एवं विद्यालय,समाज , का नाम रोशन करूंगा एवं मेरे अपने ओर मेरे क्षेत्र की अपेक्षा पर खरा उतरूंगा। इस मोके पर शैल सिंह देवल आयोजन समिति प्रधानाचार्य राउमावि डोरंडा, कुलदीप सिंह CBEO प्रतिनिधि, ओम प्रकाश गर्ग शारीरिक शिक्षक मेड़ा उपरला, दलपत सिंह संयोजक शारीरिक शिक्षक क्लापुरा,ठाकुर साहब जालम सिंह . उम्मेद सिंह देवल, सहित उपस्थित रहें।