सायला। ब्लॉक स्तरीय 11 वर्ष छात्र -छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम राजकीय विद्यालय उनड़ी में सरस्वती पब्लिक स्कूल की मेजबानी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला प्रमुझ राजेश राणा रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने की। वही विशिष्ट अतिथि मंगलसिंह सिराणा , उप सरपंच भेरूसिंह , विक्रमसिंह , सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह , केसरसिंह , कालूराम माली , प्रबताराम माली , पीईईओ राजेन्द्र प्रसाद मीणा , मेजबान टीम के निदेशक मोहनलाल कुमावत मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि राणा ने कहा कि शिक्षा के साथ छात्र जीवन में खेलकूद भी जरूरी है। खेलने से शरीर स्वस्थ और बलवान होता है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक मेघवाल ने भी समापन समारोह को संबोधित किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्र वर्ग में प्रथम स्थान राजेश्वर पब्लिक स्कूल भाण्डवपुर , द्वितीय शान्ति सारण विद्यालय थलवाड़ , तृतीय स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवानन्द मठ दादाल रही। वही छात्रा वर्ग में आनन्द शिक्षण संस्थान जालमपुरा प्रथम , राजकीय प्राथमिक रोहिडिया क्षेत्र वालेरा द्वितीय व मॉर्डन पब्लिक विद्यालय धोराधाणी उम्मेदाबाद विजेता रही।