आहोर । वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार सात वर्षो से आईपुरा में गणपती महोत्सव का आयोजन किया जाता है मां आई माता के पावन आश्रीवाद से इस वर्ष भी गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें रात्रि भजन संध्या कर दुसरे दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित ललित त्रिवेदी ने पुजा कर विधि विधान से गांव के विभिन्न गलियों में डि जे व ढोल की धुन पर युवक युवतियों ने नाचते झुमते हूए जयकारों के साथ गणपति बप्पा को तालाब में विसर्जन किया गया । जिसमें गांव के आयोजक श्रवणसिंह अनोपसिंह, जितेन्द्र दवे सराणा, पुर्ण सिंह,रणजित सिंह,विक्रमसिंह, बलवंतसिंह, पप्पू सिंह,निबसिंह,प्रविणसिंह सहित गांव युवाओं ने भाग लिया।