◆छात्र कबड्डी टीम का फाइनल मुकाबला शेखावाटी मॉडर्न पब्लिक स्कूल खोखा ने खिताब जीता
बागोड़ा । निकटवर्ती रा.प्रा.वि पुनिया की ढाणी, सोबड़ावास में दो दिवसीय 68 वी खेल कूद संकुल स्तरीय प्रतियोगिता चल रही थी।जिसका शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह पीईईओ मदन सिंह राजपुरोहित व प्रधानाध्यापक रमेशचंद्र फरडोदा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।मुख्य अथिति मानाराम पुनिया दमाराम सारण रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 16 विद्यालयों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया जिसमे कबड्डी, खो-खो, जिन्मास्टिक,लंबी दौड़, रिले दौड़,आदि खेलो का आयोजन हुआ। कबड्डी मैच का फाइनल मुकाबला शेखावाटी मॉडर्न पब्लिक स्कूल खोखा व अमर शिक्षण संस्थान के मध्य खेला गया। जिसमे फाइनल खिताब शेखावाटी मॉडर्न पब्लिक स्कूल खोखा ने जीता। वही अमर शिक्षण संस्थान रंगाला की टीम उपविजेता रही। छात्रा वर्ग में कबड्डी अमर शिक्षण सस्थान रंगाला विजेता रही. वही लंबी दौड़ 50 मीटर,100मीटर दौड़ में शेखावाटी मॉर्डन पब्लिक स्कूल खोखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रिले दौड़ में शेखावाटी स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। साथ ही खो-खो छात्र वर्ग में अमर शिक्षण सस्थान, व खो-खो छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,सोबड़ावास की टीम विजेता रही। निर्णायक की भूमिका अध्यापक दिनेश रोपड़िया,शारीरिक शिक्षक रामरत्न बैरवा,प्रकाश चौधरी,पूनम चौधरी ने निभाई। वही (व्यवस्थार्थ) माना राम, सियाराम, जोगाराम धूण, ध्रुवसिंह ने खेलो में अपनी मुख्य भूमिका निभाई इसी मौके पर स्थानीय अध्यापक वनाराम चौधरी, और बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित विधार्थी मौजूद रहे।