सायला। पिछले पाँच साल से फरार जिले का टॉप 10 में शामिल ईनामी आरोपी बाबूलाल को सायला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सायला थानाधिकारी रामेश्वर भाटी मय ज़ाब्ता द्वारा प्रकरण में वांछित अभियुक्त बाबूलाल पुत्र हीराराम जाति जाट उम्र 29 साल निवासी पाबूबेरी कारटीया पुलिस थाना सेडवा को सरहद बागोड़ा से दस्तीयाब किया।
बता दें कि 20 जुलाई 2019 को तत्कालीन थानाधिकारी राणसिंह उपनिरीक्षक मय ज़ाब्ता द्वारा नाकाबंदी के दौरान मौजा सरहद जीवाणा में दो चोरी की फॉर्चुनर गाड़ियो को रुकवाकर दोनों गाड़ियो में से अलग-अलग 244.500 किलोग्राम व 284.800 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मौके से अभियुक्त रामाराम को गिरफ्तार किया था,एवं अनुसंधान के दौरान शरीफ अभियुक्त पीराराम व कुम्भाराम को गिरफ्तार किया था।वही आरोपी बाबूलाल पाँच साल से फरार था।जिसको सोमवार को गिरफ्तार किया।
5 साल से फरार इनामी आरोपी बाबूलाल गिरफ्तार
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -