Saturday, January 31, 2026
Homeकार्यक्रमरैली निकाल कर आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पाद पर...

रैली निकाल कर आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पाद पर बैन की दी जानकारी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆सिंगल यूज वाली प्लास्टिक वस्तुएं कुडे बन रहा प्रदुषण का कारण

◆राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेदाना खुर्द में रैली निकाल कर किया आमजन को जागरूक 
आहोर – उपखण्ड मुख्यालय के ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के अधीन बेदाना खुर्द की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं द्वारा गांव में रैली निकाल कर प्लास्टिक वस्तुएं के दुरपयोग व स्वच्छता ही सेवा की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान विधालय संस्था प्रधान निर्मला कुमारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत बुधवार को विधालय से गांव में छात्र छात्राएं द्वारा रैली निकाल कर आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पाद पर बैन की जानकारी दी गई । वहीं आम लोगों के लिए प्लास्टिक से बने थैलियों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें ।वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने बताया कि बैग, बोतलें और पैकेजिंग जैसी सिंगल यूज वाली प्लास्टिक वस्तुएं कुडे ओर प्रदुषण का कारण बनतीं है । क्योंकि इनमें से अधिकांश का का कारण पुनर्चक्रण नहीं किया जा सकता है वे नालियों में अवरोध उत्पन्न करते हैं मिट्टी को प्रदुषित करते हैं और जल निकायों में प्रवेश कर इन्हें भी दुषित करते हैं। वहीं विधार्थियों द्वारा गांव में अलग अलग नारों नारों द्वारा भी आमजन को जागरूक किया गया। इस दौरान संस्था प्रधान निर्मला कुमारी, अध्यापिका सोनम रधुवंशी सुमरन सिंह गुर्जर अध्यापक भीवदास स्वामी सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर सोलंकी पचानवा सहित आमजन मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े