आहोर । उपखंड मुख्यालय के बस स्टैंड की दूसरी गली में अज्ञात कारणों से मकान के तीसरी मंजिल पर कमरे में आग लग गई। निकलते धुंए व आग के लपेटो को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी व पुलिस जाब्ता व विधायक छगनसिंह राजपुरोहित भी मौके पर पंहुचे, इधऱ जालोर से घण्टे भर देरी से फायर ब्रिगेड की टीम पहुचीं और टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया । हालांकि बंद मकान होने से नुकसान का अनुमान नही लगा सकते है। जानकारी अनुसार कमरा किराए पर है किराएदार दरवाजा बंद कर बाहर गया हुआ था , इस दौरान आग से हुए नुकसान निवासरत किराएदार आने पर ही जानकारी मिल पायेगी।