Saturday, January 31, 2026
Homeहादसाथांवला में 3मकानों पर गिरी बिजली:- पानी की टंकी, शौचालय की दीवारे,...

थांवला में 3मकानों पर गिरी बिजली:- पानी की टंकी, शौचालय की दीवारे, छतें क्षतिग्रस्त, विधुत मीटर जला

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर । थांवला गांव में 3 मकानों पर गिरी आकाशीय बिजली, छतें क्षतिग्रस्त होने के साथ ही पानी की टंकी व शौचालय की दीवारें, बिजली के उपकरण भी जलकर भस्म हो गयें।कल शनिवार रात हुई 7 मिमी बारीश के दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली की गर्जना के बाद क्षेत्र के तीन मकानों पर बिजली गिरी, जिसमें पानी की टंकी, विद्युत मीटर और हॉल की छत टूटी, घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गये।जालोर में शनिवार को दिन भर करीब 2 किमी की गति से हवाओं का दौर चला। रात में आधे घंटे में औसत 7 एमएम बारिश हुई। जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली।

आहोर के थावंला गांव में तीन घरों पर आकाशीय बिजली गिरने से पानी की टंकी, इलेक्ट्रॉनिक मीटर व उपकरण जलकर राख हो गयें।वही बिजली गिरने से तीन मकानों में दरार आ गयी।रमेश कुमार पुत्र भावाराम, छगनलाल पुत्र जवानाराम, गिरधारी लाल पुत्र मुफाराम के घर बिजली गिरने से मकानों में दरार आई। गिरधारी लाल के मकान के छत के ऊपर रखी प्लास्टिक की पानी की टंकी फूट गई एवंं तीनों मकानों के बिजली मीटर जलने के साथ घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक के उपकरण जलकर राख हो गए। हालांकि इसको लेकर प्रशासन द्वारा नुकसान की जाँच की जा रही हैं।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े