◆अज्ञात कारणों से रोडला के मुख्य बस स्टैंड के पास गली में लगी आग
◆ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया –
आहोर । (सुरेश गर्ग रोडला)उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम रोडला के मुख्य बस स्टैंड के पास सोसाइटी गली में अचानक अज्ञात कारणों से दोपहर को आग लग गई। वही आग की सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पास ही के घरों से पानी के टैंक द्वारा पानी की नलियों व बाल्टियों एव मटकों की मदद से बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही सरपंच हुकमसिंह राठौड़ एवं तखतसिंह,सुमेरसिंह, मोतीसिंह, बाबुलाल कुमावत,रमेश सैन, रमेश सुथार, बलवंत सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीणों द्वारा तत्परता दिखाते हुए आग पर समय रहते काबू पाया गया अन्यथा आग का विकराल रूप हवा के तेज रूख से बडा नुकसान होने से बचा अन्यथा कुछ ही दूरी पर पशुओं के लिए बडी मात्रा में चारा इकट्ठा किया हुआ था।
