भाद्राजून । निकटवर्ती-सराणा भवरानी व साडण की सरहद पर अज्ञात कारण से आग लग गई । जिसमें आग एक किलोमीटर तक फेल गई तेज हवा के कारण आग को काबू पाना मुश्किल होता जा रहा था। गांव के युवा जितेन्द्र दवे सराणा ने फायर ब्रिगेड कार्यालय पर जानकारी दी ।जिसमें दमकल की गाड़ी जालोर से रवाना हुई घटना की जानकारी भवरानी चौकी प्रभारी दिपसिह को दी में घटना स्थल पर पहुंचे । लेकिन आग हवा के कारण तेज फेलती जा रही है ग्रामीण के सहायता से आग बुझाने का प्रयास जारी है। 4:30 दम कल पहुंचा आग बुझाने का प्रयास जारी है जहां पर आग का ज्यादा फैलाव हो रहा है दमकल गाड़ी को मिट्टी ज्यादा होने के कारणअंदरुनी जगह में जाने में दिक्कत आ रही। आग बुझाने का कोशिश जारी है।
पूर्व में भी यहां आग की घटना होने से गांव के खेतो में आग को काबू पाना मुश्किल हो जाता हैहवा के कारण रोकना बहुत मुश्किल है फिर भी ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया था टाइम पर नहीं पहुंचता है दमकल जिला मुख्यालय की दूरी के कारण।
जितेन्द्र दवे सराणा
ग्राम वासी सराणा
