◆किसानों का पंजीकरण कर दी जा रही फार्मर आईडी
जालोर 1 अप्रेल। एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों को सशक्त करने के उद्देश्य से सांचौर तहसील की 10 ग्राम पंचायतों में फॉलोअप शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें किसानों का पंजीकरण कर उन्हें फार्मर आईडी प्रदान की जा रही है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने बताया कि एग्रीस्टैक योजना के तहत सांचौर तहसील में 1 से 4 अप्रेल तक डांगरा, दांतिया, बिछावाड़ी, गोलासन, कारोला, पमाना, विरोल बड़ी, कोड़ व लाछीवाड़ में तथा 1 से 6 अप्रेल तक सांचौर में फॉलोअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
