जालोर।(शंकर लाल चौधरी) मांडवला ग्राम पंचायत क्षेत्र में सीसी सड़क की जर्जर हालत बड़ी दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। मंगलवार को पानी का टैंकर सड़क दबने से बने गहरे गड्ढे में गिर गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

ग्रामीण राजू भाई जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई सीसी सड़क जगह-जगह दब चुकी है, जिसके चलते हादसे हो रहे हैं। करीब एक हफ्ते पहले भी इसी सड़क के दबने से दुर्घटना हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की लापरवाही के कारण समय पर नालियों की सफाई नहीं हो पाती, जिससे सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है और सीसी सड़क कमजोर होकर धंस जाती है। अब तक कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
