◆ श्रवण कुमार और नरपत बंजारा की भजनों की सुरमई प्रस्तुति से गूंजा शहर
भीनमाल। नगर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब एबीपी राठौड़ ग्रुप की ओर से एक शाम नागणेशी माताजी के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर भीनमाल के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्रवण कुमार बंजारा और नरपत बंजारा ने अपनी सुरीली आवाज़ में माजीसा, नागणेशी माताजी, बाबा रामदेवजी, भोमियाजी, भेरुजी समेत अनेक देवी-देवताओं के भक्तिमय भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस मौके संजय कलाल, भंवरलाल सांखला, भंवरलाल सोनी,बाबूलाल माली,हरिसिंह राह राठौड़, भीमाशंकर दवे,सांवलाराम माली,दीपाराम माली,पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राजेश बंजारा,दिलीप सोनी, दिनेश बंजारा, सोहनराज,नरेश सोनी,सुरेश बंजारा,श्रवण सोनी,प्रकाश, धीरज, राजेश सोनी, प्रवीण सोनी, रणजीत, अर्जुन,गणेश,हरिराम सहित सैकड़ों पुरुष व महिलाएं मौजूद रही।
◆भक्ति रस से सराबोर हुआ वातावरण
रात्रि समय आयोजित इस भजन संध्या में नगर सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। भजनों की मधुर धुन और तालमेल पर श्रोता देर रात तक भक्ति रस में डूबे रहे। मंच से प्रस्तुत प्रत्येक भजन पर श्रोताओं ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
◆ एबीपी राठौड़ ग्रुप का सराहनीय आयोजन
कार्यक्रम के आयोजक एबीपी राठौड़ ग्रुप के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के स्वागत सत्कार के साथ पूरे आयोजन को भव्य और सुसंगठित बनाने में अहम भूमिका निभाई। मंच पर आकर्षक सजावट के बीच माताजी की प्रतिमा की भव्य झांकी स्थापित की गई, जहां श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
◆भजन संध्या का समापन सामूहिक आरती से
भक्ति भाव से सराबोर इस कार्यक्रम का समापन देर रात सामूहिक आरती के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने नागणेशी माताजी के चरणों में मत्था टेककर सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
