◆रंगबिरंगी रोशनियों से सजाये गये गराबा पांडाल
◆ नवरात्रि महोस्त्व को ले कर सिरोही समेत गांवो में काफी उत्साह
सिरोही — (रमेश टेलर)सोमवार से शरू हो रहे नवरात्रि महोस्त्व को ले कर माता के दरबारो को सजाया गया हैं। सिरोही समेत गांवों में मंडलों द्वरा गरबा पांडालों को विशेष रँगबिरगी रोशनियों से सजाया गया हैं। नवरात्रि महोस्त्व को ले कर शहर समेत क्षेत्र के गांवों में काफी उत्साह नजर आ रहा हैं। लोग सोमवार को घट स्थापना करने के लिए बाजारों से पूजन सामग्रियों को खरीद करते नजर आये। रविवार को मंडलों द्वारा नवरात्रि महोस्त्व की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
वहीं जावाल में चामुंडा गरबा मंडल के तत्वावधान में
पिछले कई सालों से लगातार नवरात्रा महोत्सव के दौरान देवी देवताओं की घी की प्रतिमा बनाई जाती है। जो नवरात्रि महोत्सव के 10 दिनों तक आकर्षक का केंद्र बनी रहती है । जिससे देखने के लिए जावाल क्षेत्र समेत आसपास गांवों से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता हैं।
◆पिछले इक्कीस साल से बना रहे है घी की प्रतिमा
नवरात्रा महोत्सव के दौरान जावाल में चामुंडा गरबा के बेनर तले पिछले इक्कीस साल से अलग अलग देवी देवताओं की घी की प्रतिमा बना चुके है। जिसे बनाने के लिए गुजरात के आणद से कलाकरो को बुलाया जाता है। जो लगभग 5 दिन की कड़ी मेहनत कर के देवी देवताओं की प्रतिमाओं को घी से बनाते हैं।
इस वर्ष महोत्सव में 252 किली घी से माँ कालिका, शिवजी व उनके साथ काला भेरू की घी की प्रतिमा बनाई गई। 10 दिनों तक विशेष पांडाल में घी की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं। जहां वातावरण को ठंडा रखने के लिए बर्फ के साथ कूलर लगाये जाते है ताकि घी से निर्मित प्रतिमाएं पिघले नही।
सोमवार को जावाल के श्री साँचीयाव माता मंदिर में शुभ वेला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना की जायेगी, सोमवार रात्रि से गराबा पांडालों में गरबो का आयोजन होगा जिस के लिए गराबा मंडलों ने ऑर्केस्ट्रा पार्टि बुलाया गया हैं।
