Saturday, January 31, 2026
Homeधार्मिकश्री देव झुलनी एकादशी पर भव्य विशाल मेला होगा कल

श्री देव झुलनी एकादशी पर भव्य विशाल मेला होगा कल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

भीनमाल । 3 सितम्बर बुधवार स्थानीय श्री वराहश्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवजुलनी एकादशी पर भव्य मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें नगर के स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से भव्य एवं आकर्षक झांकियां ट्रेक्टर ट्राली पर सजावट के साथ विभिन्न देवी देवताओं की रोचक झांकीया प्रस्तुत की जायेगी मेला प्रभारी जबरा राम भाटी, नारायण भाई बंजारा व प्रदीप नागर ने बताया कि नगर के विभिन्न शिक्षा क्षेत्र से जुड़े शिक्षण संस्थान के माध्यम से झांकियां ट्रेक्टर ट्राली पर निकाली जाएगी मेले में शीतल पेय पदार्थ नगर के स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा एवं भामाशाह के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत शीतल पेय जल पिलाया जायेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम खेतावत ने बताया कि मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उचित मार्गदर्शन व्यवस्थापक जगदीश शर्मा को मेले को भव्यता हेतु कहा कि नगर के गणमान्य नागरिक से सम्पर्क कर मेरे से अपना अमूल्य योगदान देकर मेले को सफल बनाएं
मेले के साथ पालकी गाजे बाजे भजन कीर्तन करते हुए नगर के मुख्य बाजार गणेश चौक बड़ा चौहटा होसपीटल चौराहे जाकोब तालाब स्थित पाल पर महा आरती कर पुनः मेला वराह श्याम मंदिर पहुंच कर विभिन्न संस्थाओं द्वारा निकाली गई झांकियां का अवलोकन ट्रस्ट मण्डल की और से किया जाएगा तथा प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा मेले के प्रचार प्रसार हेतु ट्रस्ट मण्डल एवं बैनर होर्डिंग के सहयोग सौजन्य से शहर के मुख्य बाजार चौराहे पर प्रचार होर्डिंग बैनर लगाए गए तथा ट्रस्ट मण्डल की और से सभी को मेले में सामिल होकर मेले को सफल बनाने की अपील की है
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े