Saturday, January 31, 2026
Homeधार्मिकगूंजे बाबा रामदेवजी के जयकारे,उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

गूंजे बाबा रामदेवजी के जयकारे,उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सायला ।(शंकर लाल चौधरी) उपखंड के दूदवा गांव स्थित मिजलिया नाड़ा में दशमी के दिन रामदेवजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का विशाल जन सैलाब उमड़ा। शहर व गांव के कोने कोने से श्रद्धलु अपनी आस्था एवं विश्वास के साथ मिजलिया नाड़ा दूदवा में बाबा के दरबार में पहुंचे।इस वर्ष की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं ने विशेष रूप से श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया।

30 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे ,रही बेहतरीन व्यवस्थाएं
मेले में चाय-पानी, भोजन प्रसादी और व्यवस्था का जिम्मा संभालते हुए मेले को सफल बनाया। मंदिर परिसर में संचालित गौशाला,विद्यालय और हरे-भरे बगीचे ने आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

बाबा के भक्तों का कहना जो कोई सच्चे मन से बाबा के दरबार आता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है कि हर वर्ष यहाँ श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मिजलिया नाड़ा दूदवा में आयोजित इस भव्य मेले ने एक बार फिर साबित कर दिया की बाबा रामदेवजी के प्रति लोगों की आस्था अटूट है और यह धाम क्षेत्र में आध्यात्मिकता एवं लोकआस्था का अनूठा केंद्र बना हुआ है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े