सायला। 68वी जिला स्तरीय चार दिवसीय खो-खो छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को उपखंड के थलवाड़ ग्राम के राजकीय विद्यालय में आयोजित हो रहा ह। प्रतियोगिता में जिलेभर से खो-खो खेल 17 वर्ष में 12 टीमें व 19 वर्षीय में 18 टीमो के कुल 355 प्रतिभागी भाग ले रहे है। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल मौजुद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल परमार ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंडी पूर्व चेयरमैन दीपसिंह धनानी , भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह बालावत , भाजपा मंडल अध्यक्ष नेनमल लखारा , पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी , सीबीईओ भंवरलाल परमार , आरटीएस बद्रीदान चारण , रमेश पारीक , कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा जालोर , दिलावर सिंह , दलपतसिंह , सरपंच प्रतिनिधि करण सिंह मेड़तिया , जिला परिषद प्रतिनिधि लालाराम माली , थानमल राजपुरोहित , अभयसिंह , रामसिंह मेड़तिया मंचासीन मौजुद रहे। अतिथियों का ग्रामीणो द्वारा स्वागत बहुमान कर विधिवत झंडारोहण कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीबीईओ परमार ने भामाशाहों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम को सफल करवाने में भामाशाहो की अहम भूमिका है। इन भामाशाहो की बदौलत ही हम इस प्रतियोगिता को बेहतरीन ढंग से कर पाएंगे। उन्होंने निर्णायकों को ईमानदारी पूर्वक निर्णय देने की बात कही। वही कहा कि किसी भी रूप से गलत खिलाड़ी को नही खेला जावे , ताकि अच्छे खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर हो सके। उन्होंने खिलाडियों को धैर्य के साथ खेलते हुए तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण हमेशा पुण्य के कार्यो में आगे रहते है। वही पूर्व प्रधान चौधरी ने कहा कि आज जो युवाओं का जोश देखने मिला वो अगर 4 दिन तक जारी रहा तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूर्ण आत्मबल से किया गया कार्य हमेशा सफलता की ओर ले जाता है। उन्होंने भामाशाहो की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि धनानी ने कहा कि उन्होंने खेलो की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को हमेशा खेलो में प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल कूद के लिए विद्यार्थियों को नियमित कालांश लगे ताकि खेलो में बेहतरीन भविष्य निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में कक्षा कक्ष की जरूरत को देखते हुए 2 कक्षा कक्ष स्वीकृति के लिए पत्र लिखा जा चुका है , जो शीघ्र हीं निर्मित करवा दिया जायेगा। पूर्व तहसीलदार चारण ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भामाशाहो द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाओ के चलते ही ये प्रतियोगिता सम्भव हो सकी। उन्होंने कहा कि हर कार्य के लिए निश्चित नियम होता है ,उसी प्रकार खेलो के नियमो के अनुरूप ही खेले ताकि खेलो में बेहतरीन प्रदर्शन कर सके। उन्होंने स्वास्थ्य के खेलों को जरूरी बताया। विशिष्ट अतिथि बालावत ने कहा की सीबीईओ परमार जहां जहां पदस्थापित रहे है , वहा शिक्षा के बेहतरीन करने के भरपूर प्रयास कर शिक्षा के ढाँसे को सुधारा है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय भवन बहुत ही सुन्दर है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से एक एक कार्यक्रम बेहतरीन हो सका। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कई क्षेत्रों की यात्रा करता हूं लेकिन खेल मैदान अधिकाश समय खाली देखता हूँ। इसलिए शिक्षा के साथ साथ खेलो में भी रुचि लेकर आगे बढ़े। उन्होंने भामाशाहो को ऐसे कार्यों में अग्रणी रहकर कार्य करने पर उनका ईश्वर द्वारा प्रतिफल मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति खेले ये हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि देश खेलो में आगे बढ़े। मुख्यातिथि मेघवाल ने ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए खेलो को जीवन मे जरूरी बताते हुए अपना नाम रोशन करने की बात कही। मेघवाल ने कहा कि जीवन मे खेलो के माध्यम से जीवन को स्वस्थ रखा जा सकता है ,साथ ही इस क्षेत्र से गांव , समाज व देश का नाम।रोशन करे। अंत मे पीईईओ रमेश कुमार परमार ने सभी भामाशाहो, ग्रामीणों व आगन्तुक मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता पारदर्शिता से करवाने में सबके सहयोग देने की अपील की। इस दौरान शिक्षक नोपाराम , व्याख्याता सुरेश परिहार , जोराराम देवासी, उत्तमसिंह दहिया , रामसिंह , तुलसाराम प्रजापत , ओबाराम देवासी सहित ग्रामीण , खेल प्रतिभागी मौजूद थे।
सीबीईओ परमार जहां पदस्थापित रहे , शिक्षा का ढांचा सुधारने में अहम योगदान रहा – बालावत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -