◆ लोढा ने कहां – कि 320 रूपये में कोई भी टैंकर चालक जलापूर्ति करने को तैयार नहीं, ग्रामीण पानी को तरसे
सिरोही। भारी समस्याग्रस्त ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना नीति के चलते कठिनाई ओर अधिक बढ गई है। सिरोही के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 10 साल से टैंकर से पानी की जलापूर्ति 400 रूपये प्रति टैंकर की जा रही थी लेकिन राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार ने उसकी दर घटाकर 320 रूपये कर दी जिस पर कोई भी टैंकर चालक जलापूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में करने के लिए तैयार नही है। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री भजन शर्मा को टैग करते हुए लिखा है कि पिछले 10 साल से सिरोही जिले में ग्रामीण क्षेत्र में टैंकर से पानी डालने के लिए प्रति टैंकर पानी 400 रूपये दिये जाते रहे है, अब भाजपा सरकार ने 320 रूपये प्रति टैंकर राशि तय की है। लोढा ने लिखा कि भाजपा सरकार आखिर चाह क्या रही है, यह समझ से परे है। कम दामों में कौन टैंकर चालक पानी की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में करेगा। जिस जनता ने आपको गद्दी पर बैठाया है, कम से कम ऐसी तपती धूप में उस जनता का तो ध्यान रखो।
लोढा ने जिला प्रशासन की तरफ जारी पत्र के माध्यम से 10 सालों से टैंकर से पेयजल आपूर्ति की दरों का उल्लेख करते हुए कहां कि 2014-15 में शहरी क्षेत्र में प्रति टैंकर दर 350 रूपये व ग्रामीण क्षेत्र में प्रति टैंकर जलापूर्ति 400 रूपये तय की गई। यह दर 2014 से 2021 तक प्रति टैंकर जलापूर्ति 400 रूपये ही तय की गई थी। 26 मार्च 2025 को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग सिरोही पत्र जारी कर 15 अप्रैल से टैंकरो से जलापूर्ति की दरे 320 रूपये प्रति टैंकर तय की गई।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग सिरोही के अधीक्षण अभियंता ने कार्यालय आदेश का पत्र जारी किया कि जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन पेयजल परिवहन की दरे वर्ष 2025-26 में के लिए गठित कमेटी की अनुशंषा के अनुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 0-5 किमी 300 रूपये, 5-10 किमी में 320 रूपये, 10-15 किमी में 340 रूपये प्रति टैंकर ट्रिप राशि तय की गई है। लोढा ने कहां कि इतनी कम राशि में कोई भी टैंकर चालक जलापूर्ति करने के लिए तैयार नही है। इस बार अप्रैल माह में ही गर्मी का कहर दिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में पानी की आपूर्ति पर्याप्त नही होने से लोग पानी को तरस रहे है। भाजपा सरकार को कम से कम तेज तपती धूप में आमजन का ध्यान रखकर जलापूर्ति टैंकर प्रति ट्रिप राशि बढाकर ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति कराई जाए ताकि गर्मी में पेयजल संकट से ग्रामीणों को राहत मिल सके।
