भाद्राजून @18न्यूज़। पुलिस थाना क्षेत्र के भोरडा गांव के सरहद खेत से रोहिड़ा वृक्ष की इमारती लकड़ी काटकर परिवहन करने वाले लकड़ी से भरे दो ट्रेक्टर ट्रोली व एक जेसीबी को भाद्राजून पुलिस ने जब्त किया है।
भाद्राजून थानाधिकारी कमलकिशोर के अनुसार हल्का क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर की इतलानुसार क्षेत्र के भोरडा से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसमें लोडर से रोहिडे की इमारती लकड़ी भरी जा रही थी। पुलिस को देखकर दोनों ट्रैक्टर चालक, जेसीबी चालक मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस द्वारा दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली व लोडर को जब्त किया गया। जब्त वाहनों को भाद्राजून थाने में लाया गया। उक्त इमारती लकड़ियों की सूखी या गीली होने की जांच के संबंध में रिपोर्ट देने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी व भाद्राजून तहसीलदार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। मामले में अनुसंधान जारी है।
रोहिड़ा वृक्ष की इमारती लकड़ी परिवहन करते दो ट्रेक्टर ट्रोली व एक जेसीबी जब्त
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
