सिरोही – (रमेश टेलर)बरलूट थाना क्षेत्र के मनोरा गांव शुक्रवार रात को बदमाशों ने तीसरी बार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गये।
चोरों ने तीन बन्द मकानों व तीन मंदिरों के ताले तोड़े कर फरार होने में सफल हुये।
सूचना मिलते ही बरलूट पुलिस के साथ सिरोही डिप्टी मुकेश चौधरी, एमओ टीम मौके पर पहुच कर गहनता से जांच प्रारम्भ कर दी ।थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि मनोरा गांव में दो मंदिरों के भंडारे तोड़े तो वही एक मंदिर से टेप चुरा ले गए है। जबकि तीन मकानों के ताले टूटे है। लेकिन मकान मालिक बाहर होने से माल सामान का अभी तक पता नही चला है ।
◆पूर्व में हो चुकी है दो बार चोरी
मनोरा गांव में दरअसल पूर्व दो मंदिर व दो मकानों की चोरियां हो चुकी है। जिसका राजफाश नही हुआ कि चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।
मनोरा गांव में पूर्व में हुई चोरियां को लेकर पुलिस संदिग्ध लोगों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
