◆विधार्थी सक्षम व आत्म निर्भर बनकर सभी क्षेत्र में आगे बढ़े
◆राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भागली सिंधलान
जालोर । जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत भागली सिंधलान के अधीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर द्वारा विधार्थियों के अधिकारियों पर विशेष विधिक जागरूकता व साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के विधिक सेवा पीएलवी रमेश कुमार बेदाना व फारुख खान मेहर ने बताया कि सचिव व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश अहसान अहमद के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों पर बताया कि आज बालिकाएं सक्षम व आत्म निर्भर है हर क्षेत्र में बालिकाएं आगे बढ़ रही है।
वहीं छात्र- छात्राओं को उनके अधिकारों, मूल अधिकारों, मूल कर्तव्यों, राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत,बाल अपराध, साइबर अपराध,बाल विवाह एक सामाजिक अपराध, साइबर अपराध, शिक्षा का अधिकार, वहीं वर्तमान में समय में समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए जागरूक किया गया वहीं जीवन में ईमानदारी पूर्वक कार्य कर के आगे बढ़ने की जानकारी दी इसके अतिरिक्त कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने की बात कही. बताया कि कन्या का जन्म होना गर्व की बात है. लड़का और लड़की दोनों के साथ परिवार में समान व्यवहार किया जाए.
इस दौरान उप प्रधानाचार्य रमेश गर्ग, शिक्षक राजेन्द्र कुमार, प्रमोद वैष्णव,किरण सिंह सहित शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।