◆ आहोर और भाद्राजून ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
आहोर । (छगन रैडशाह) उपखंड मुख्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, आहोर और भाद्राजून की ओर से आहोर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मे विरोध प्रदर्शन किया गया।
सरोज चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक द्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। 
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अन्याय पूर्ण तथा मनमाने तरीके से ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को जब्त करने की कार्यवाही तथा कांग्रेस नेतृत्व के विरूद्ध ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए चार्ज शीट प्रस्तुत की गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गाँधी, विपक्ष के नेता राहुल गाँधी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध मनमाने तरीके से कार्यवाही करते हुये ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश की गई है जो केवल मात्र राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केन्द्र सरकार के इशारे पर की गई कार्यवाही है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की मनमर्जी की कार्यवाही के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान विधानसभा प्रत्याशी सरोज चौधरी, जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष आहोर विरेन्द्र जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष गलबाराम मीणा, प्रदेश महासचिव उमसिंह चांदराई, उपप्रधान अमृत प्रजापत, जिला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत, मंडल अध्यक्ष पीरसिंह बालोत, शंकर अग्रवाल, जोगेंद्रसिंह, कालूराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल चौधरी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बस्तीमल चौहान, गजेन्द्र सिंह डोडीयाली, वागाराम मेघवाल,खिमाराम चौधरी, शाकिर खान खोखर, गणपत शर्मा, नारायण सिंह, भंवर छीपा, बालूसिंह राजपुरोहित, खेतसिंह राजपुरोहित, तलसाराम देवासी, शेषाराम मेघवाल, उदयराज मेघवाल, नूर मोहम्मद
मंगनाराम प्रजापत, शंकर चौधरी हंसाराम मेघवाल, प्रकाश चौधरी, थानाराम मेघवाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
