Saturday, January 31, 2026
Homeजनता की बातडेढ़ किलोमीटर की जगह आठ किलोमीटर दूर की पंचायत से जोड़ने को...

डेढ़ किलोमीटर की जगह आठ किलोमीटर दूर की पंचायत से जोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ बावली गांव को 8 किलोमीटर दूर मंडवारिया पंचायत में जोड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश

सिरोही– (रमेश टेलर)राज्य सरकार द्वारा संचालित पंचायत पुनर्गठन अभियान के तहत सिरोही पंचायत समिति स्थित नवारा ग्राम पंचायत के बावली गांव को मात्र 1.5 किलोमीटर की दुरी वाली नवारा पंचायत से हटाकर 8 किलोमीटर की दुरी वाली मंडवारिया ग्राम पंचायत में जोड़ने पर युवा नेता मांगूसिंह बावली के नेतृत्व में नाराज ग्रामवासियो ने एकत्रित होकर सिरोही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सहित आपत्ति पत्र सौंपा। साथ ही नाराज ग्रामीणों ने सिरोही सर्किट हॉउस में पहुँचकर राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी को भी अपनी समस्याओ पर ध्यान आकर्षित करवाते हुए सौंपा ज्ञापन।

इस दौरान मांगूसिंह बावली ने राज्यमंत्री देवासी व भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी से चर्चा करते हुए बतया की देश आजादी के बाद से हर चुनाव में बावली गांव भाजपा के साथ रहा हैँ, फिर इसी सरकार में गांव बावली को ग्रामीणों की बिना सहमति के मंडवारिया ग्राम पंचायत में जोड़ना ग्रामीणों के लिए परेशानी भरा कदम होगा, साथ बताया की अगर ग्रामीणों की इच्छा विरुद्ध जबरदस्ती मंडवारिया में जोड़ा जाता हैँ तो परेशान ग्रामीण आने वाले प्रत्येक चुनाव का सामूहिक बहिष्कार करेंगे।
वही राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को आस्वस्थ करते हुए बताया की मैं पूरी कोशिश करूँगा की ग्राम बावली यथावत रहे।
राज्यमंत्री के अस्वाशन के बाद ग्रामीणो में आश जगी।
इस दौरान पूर्व सरपंच, वार्डपंचो समेत काफी संख्या में बावली के ग्रामीण साथ रहें।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े