Sunday, December 22, 2024
Homeखेल कूदआदर्श विद्या मंदिर में विभाग स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

आदर्श विद्या मंदिर में विभाग स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही (रमेश टेलर )आदर्श विद्या मंदिर बरलूट के छात्र छत्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें स्थानीय समिति के व्यवस्थापक स्वरूप राम,कोषाध्यक्ष अमराराम प्रजापत , जिला खेलप्रमुख डुंगरसिंह ,खेलप्रभारी उत्तमसिंह द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया । पुरस्कार मगनलाल प्रागाराम नवारा वालो की ओर से वितरित किया गया।सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में लिछमा ,कशिश,खुशाल,भावना,दिव्या,महक,
जयश्री आदि रहे विद्यामन्दिर के प्रधानाचार्य जितेंद्र रावल ने  खेलो की महत्ता के बारे में बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास रहता है अतः खेल हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है, इस अवसर पर विद्यामन्दिर के सभी आचार्य भी उपस्थित थे ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े