सायला ।(कालू सिंह राजपुरोहित)निकटवर्ती जीवाणा।जिला स्तरीय 14वर्ष छात्रा वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता वालेरा में आयोजित हुई थी,जिसमें बजरंग बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवाणा की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया,14 वर्ष छात्रा वर्ग कबड्डी में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,जीवाणा के विद्यालय से तीन बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ।जिसमें रेणुका कुमारी,कोमल गोदारा,अपसाना राज्य स्तर पर कबड्डी खेलेगी।कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय परिवार व ग्रामीणो ने गाँव में झुलूस निकालकर बालिकाओं का बहुमान किया गया।इस अवसर पर जीवाणा सरपंच उत्तमसिंह, धवेसा अकबर खान,सुरेश गुर्जर,उदाराम,उदयसिंह, केवाराम पंचाल,आवेश खान,हिमाराम,महबूब खान,अर्जुन सिंह उदयसिंह राजपुरोहित ,प्रेमाराम,नरेशकुमार,वेदराज एवम् छात्र-छात्राए मौजूद रहे।