केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जीवाणा पहुंचने पर कीया स्वागत धवेसा कोम्प्लेक्स
जीवाणा।केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंत्री बनने के बाद पहली बार गुरुवार को जयपुर से पारपडा जाते वक्त जीवाणा के धवेशा कॉम्प्लेक्स पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।शेखावत के पहुंचने पर ढोल धमको के साथ जीवाणा सरपंच उत्तमसिंह धवेशा ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान भीम सिंह बावतरा,भाजपा नेता खेतसिंह ओबीसी मंडल अध्यक्ष छगनलाल सूथार मेंगलवा
,जूगराज जैन,गंगारसिंह,जीतू सोनी,छकसिंह आकवा,घपुर खां,जुसब खां,भाडाराम सरगरा,खंगाराराम देवासी,केवाराम प्रजापत,फुसाराम प्रजापत,चमपालाल राजपुरोहित,जीतूसिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ।