◆प्रतियोगिता का कल होगा समापन
भाद्राजून. कस्बे के राउमावि भाद्राजून में चल रही 68वी जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान अंदर 17 छात्रा वर्ग में राउमावि भाद्राजून व राउमावि चांदना के मध्य कड़े मुकाबले हुए।
जिसमे फाइनल मुकाबले में भाद्राजून विजेता रही। खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर मैच जीते, वही दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।प्रधानाचार्य डूंगरराम ने प्रतिभागियों को खेल को खेल भावना से खेलने के लिये प्रेरित किया। वही हारने वाले प्रतिभागियों को हार से निराश नही होने की बात बताई। इस दौरान रामधन गुर्जर, प्रवीण कुमार, जवेरा राम, सयोजक रिड़मलसिंह सहित आयोजन समिति के सदस्य व खिलाड़ी उपस्थित थे।