आहोर । (छगन रैडशाह) काम्बा के रा.उ.मा.वि. में पीईईओ स्तरीय किशोरी सशक्तिकरण मेले में बालिकाओं व बालकों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया ।
प्रभारी इन्द्रा चौहान ने बताया कि शनिवार को सभागार में राजू-मीना मंच व गार्गी मंच के तहत बालिकाओं व बालकों द्वारा मेले में चार्ट,माडल व पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई गई। मेले में राउमावि, काम्बा व बालिका,काम्बा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।समस्त विद्यार्थियों व शिक्षक साथियों ने अवलोकन किया।प्रदर्शनियों का मूल्यांकन सुरेशकुमार दवे,नारायण लाल,महेन्द्रलाल व रूपेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया। समेकित परिणाम के तहत राजू-मीना मंच में क्रमशः हडमतसिंह एण्ड संजीव दल, मोनिका एण्ड दीपिका दल व रविन्द्र एण्ड जोगाराम दल प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय रहे। गार्गी मंच में डिम्पल कंवर एण्ड दीपिका दल,दीपिका एण्ड तुलसी दल तथा खुशबू एण्ड विनिता दल प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे। प्रतियोगिता के बाद उप प्राचार्य हंसाराम की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ। जिसमें सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार करवाया व विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।साथ ही विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने हेतू शिक्षकों से अपील की।
इस मौके वरिष्ठ साथियों ने किशोरी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त कर बालक बालिकाओं को सहशैक्षिक गतिविधियों व सुनहरे भविष्य निर्माण हेतू आवश्यक निर्देश व सुझाव दिये।कार्यक्रम में भोपालसिंह, अशोककुमार, वीसाराम,विक्रमसिंह,सुष्मिता, महेन्द्रसिंह,मनोहरसिह सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजुद रहे।