आहोर । भाजपा नेता हितेष ओझा क्षेत्र के गांव गांव, घरो मे, मार्केट मे जगह जगह जाकर प्रत्येक वर्ग के व्यस्क व्यक्तियो को भाजपा की विचारधारा से अवगत करा कर संगठन मे प्रत्येक वर्ग की सक्रियता सुनिश्चित कर भाजपा सदस्यता अभियान मे हजारो लोगो को सदस्य बना रहे है । देश मे चलाए जा रहे भाजपा सदस्यता अभियान के प्रथम चरण मे सक्रिय भूमिका निभाते हुए संगठन के मार्गदर्शन अनुसार ओझा मतदाताओ को संगठन की सदस्यता हजारो लोगो को ओनलाईन दिला रहे है । ओझा ने बताया कि विश्व का सबसे बडा संगठन के रुप मे भाजपा पुन: विश्व रिकॉर्ड बनाएगी और प्रत्येक जागरुक मतदाता भाजपा के इस अभियान से जुड़कर देशहित मे अपना अमूल्य योगदान देगा। भाजपा का सदस्य बनने के लिए कोई भी व्यस्क संगठन द्वारा जारी 8800002024 नंबर पर मिस्ड कॉल कर आए गए लिंक पर फार्म भर कर सदस्यता ग्रहण कर सकता है । भाजपा के सभी सक्रिय सदस्य और पदाधिकारी भाजपा के सदस्यता अभियान मे बढ चढ़कर हिस्सा ले रहे है और करोडो की संख्या मे भाजपा के सदस्य बन रहे है ।