समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित*
जीवाणा। 68 वी जिला स्तरीय छात्र छात्रा वॉलीबॉल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह कार्यक्रम शुक्र वार को आयोजित हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भैरा राम जिला शिक्षा अधिकारी जालोर ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य रामाराम चौधरी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंगल सिंह सिराना , तूलसा राम चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवाणा नायब तहसीलदार हुक्म सिंह, शंकर देवासी पंचायत समिति सदस्य जीवाणा कोंग्रेस मंडल अध्यक्ष अयूब खां , खेत सिंह, जीवाणा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ने निभाई, कार्यकम में भामाशाहो और अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में तूलसाराम चौधरी ने शिक्षा के साथ खेल जरूरी है और हमे स्वस्थ रहने के लिए हर रोज सुबह शाम खेल खेलना चाहिए और कार्यक्रम के अंत में स्थानीय कार्यवाहक पी ई ई ओ अकबर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में स्थानीय अध्यापक करना राम खींदा राम परखा राम लखन लाल यादव शंभू दत दवे , शौकत अली खान,उत्तम सिंह शेर सिंह पूजा लाल दवे,मैडम पार्वती परमेश्वरी, शेरा राम,प्रतीक, संजय गुप्ता, ओम प्रकाश,सुरेश कुमार, अरविंद पारंगी, हिंदू खान उदा राम रहमत खान , नवाज शरीफ रजाक खान आलम खां भवर लाल गणपत लाल इंद्र सिंह मोहन लाल रतन सुथार देवा राम आदि मौजूद रहे
*ये रहा प्रतियोगिता का परिणाम*
68 वी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्रों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोबाऊ विजेता रही वही 17 वर्ष में बालिका वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहरिया विजेता रही, और 19 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहरिया विजेता रही वही 19 वर्ष बालिका वर्ग में पुनासा विजेता बनी
प्रतियोगिता में कमेंट्री की भूमिका अध्यापक शौकत अली खान ने निभाई
◆इन भामाशाहओ का हुआ स्वागत
दौलत सिंह मेड़तिया, रहमत खान शंकर देवासी चतरा राम,अंबा राम देवासी , आलम खां,इब्राहिम खान, नवाज शरीफ, केशव सोनी, रजाक खान, ओमा राम
◆यह रहे मौजूद
हमीराराम सरपंच सीराणा तेजाकीबेरी सरपंच प्रतिनिधि नभावखान थोबाऊ सरपंच,
उदाराम विश्नोई भंवरलाल विक्रम सिंह हीर सिंह
रमेश कुमार सूरेश कूमार
