Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमगोगाजी मंदिर तेलवाडा में दानपात्र चोरी करनें वाले चोर गिरफ्तार

गोगाजी मंदिर तेलवाडा में दानपात्र चोरी करनें वाले चोर गिरफ्तार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

बालोतरा । जिले के थाना सिवाना द्वारा गोगाजी मंदिर में चोरी करने वाले अभियुक्त भवंरलाल उर्फ भवंराराम व दीनाराम उर्फ शिका गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी वृत सिवाना के निकटतम सुपरविजन में राजेन्द्र सिह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना द्वारा गठित टीम द्वारा मुलजिम भवंरलाल उर्फ भंवराराम व दीनाराम उर्फ शिका को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। तेलवाडा गांव के ग्रामीणों ने एक महिने से बार बार ज्ञापन सौंपकर चौरों कि गिरफ्तार कर कार्रवाई कि मांग कि
दिनांक 31.07.2024 को प्रार्थी घेवाराम एवं ग्रामवासियों ने सिवाना थाना में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर कहा कि दिनांक 23.07.2024 की शाम को ग्राम तेलवाडा मे गोगाजी मंदिर में लगे दानपत्र में से चोरी करने के दौरान खटपट की आवाज होने से वहा मोजूद लोगो ने देखा तो तीन लोग मंदिर के अन्दर थे व दानपात्र तोड दिया इस पर अन्य गांव के लोगो को बुलाकर पकडने की कोशिश की तो वे भाग गये एक आदमी को पकड लिया गया जिस पर उसका नाम पता पूछा तो भवंराराम होना बताया व पहले भी ग्राम के अन्य मंदिरो मे चोरी की है। इस पर सिवाना पुलिस जानकारी पर 31.07.2024 को प्रकरण संख्या (155) धारा 305 (ए) ,334 (1) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसधान शुरु किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये उच्चाधिकारीयो के निर्देशानुसार थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा चोरी के मामले मे अभियुक्त भवंराराम उर्फ भवंरलाल पुत्र मंगलाराम जाति मेघवाल निवासी वासन पुलिस थाना विशनगढ व दीनाराम उर्फ शिका पुत्र स्व. वरदाराम जाति मेघवाल निवासी वासन पुलिस थाना विशनगढ जिला जालोर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया। जिसमें तेलवाडा ग्रामवासियों द्वारा कई बार पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर चोरों को गिरफ्तार करने कि मांग कि जिसमे रतन सिंह भायल, हरिचंद्र सिंह ,मदन सिंह, दीपसिंह, गणपत सिंह,खीमाराम देवासी, झालाराम देवासी,बगदाराम सुथार, अचलाराम प्रजापत मेगवाल रामसिंह,पपाराम मांगीलाल पुरोहित ,कुयाराम, सुजाराम मेघवाल ,आदि समस्त ग्रामवासियों ने गिरफ्तार करने कि मांग कि थी

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े