भाद्राजून । कस्बे के राउमावि भाद्राजून में 68वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का स्थानीय खेल मैदान में अथितियों की उपस्थिति में विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी भेराराम, भाद्राजून थानाप्रभारी प्रेमाराम बिश्नोई सहित कई अथितियों की उपस्थिति में हुआ।
अतिथियों ने खेल का महत्व बताया हुए कहा की जीवन के सर्वांगिण विकास के लिए खेल अतिआवश्यक हैं। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, मोमेंटो व प्रमाण पत्र दिया गया। वही इस प्रतियोगिता मे फाइनल मुकाबले में अंडर 17 छात्र वर्ग में काम्बा, अंडर 19 छात्र वर्ग में राजकीवास, अंडर 17 छात्रा वर्ग में भाद्राजून, अंडर 19 छात्रा वर्ग में निम्बलाना प्रथम रही। अंत मे इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे संस्थाप्रधान डूंगरराम द्वारा सभी को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर समस्त टीम प्रभारी समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक, समाजसेवी, दानदाता व विद्यार्थी मौजूद थे।