आहोर विधायक की उपस्थिति में चवरछा बांध के गेट खोलकर छोड़ा गया पानी
आहोर ( सुरेश गर्ग रोडला)विधानसभा क्षेत्र आहोर में स्थित चवरछा बांध प्रथम से पानी छोड़ने के लिए चवरछा गांव के अटल सेवा केन्द्र में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में बैठक रखी गई जिसमें आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दयालसिंह जोधा, ग्राम पंचायत चवरछा के सरपंच मोहनसिंह एवं चवरछा पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत चवरछा, भू अभिलेख निरीक्षक वृत हरजी एवं चवरछा बांध के पेटे में काश्तकारी करने वाले काश्तकार एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
जल संसाधन विभाग जालोर के सहायक अभियन्ता दयालसिंह जोधा ने अवगत कराया कि बांध में वर्तमान में गेज पर 0.50 मीटर पानी उपलब्ध है जो कि 44.59 मिलियन घन फिट है। इस पानी को छोड़ने से यह पानी आगे जाकर बहाव क्षेत्र में कुओं को रिचार्ज करेगा एवं बांध का पेटा खाली होने से पेटाकाश्त के काश्तकारों को सेवज खेती (पेटकाश्त) का लाभ मिलेगा।
बैठक में सभी की सहमति अनुसार मंगलवार को बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया। जिसके उपरांत मंगलवार के सायं 4 बजे आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, काश्तकारों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में बांध के मोरी एवं ओवरफ्लो का गेट खोलकर पानी की निकासी चालू की गई।